Kerala Legislative Assembly: केरल विधानसभा के अध्यक्ष एम.बी.राजेश ने शुक्रवार को कहा कि इटली में रहने वाली केरल की अनिता पुल्लायिल नाम की महिला ने राज्य के विधानसभा परिसर में बिना पास के प्रवेश किया था। पुल्लायिल के सभा परिसर में प्रवेश करने को लेकर चार संविदा कर्मियों को कार्रवाई का सामना करना होगा। पुल्लायिल ने हाल में प्राचीन वस्तुओं के खरीददारों से कथित धोखाधड़ी कर विवाद उत्पन्न किया था। उन्होंने पिछले सप्ताह विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बिना उपयुक्त पास के परिसर में प्रवेश किया था।
सदन की सेवाओं से किया जाएगा बेदखल
अधिक सुरक्षा वाले विधानसभा परिसर में पुल्लायिल के प्रवेश करने पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। इसके बाद मामले की जांच करने के आदेश दिए गए। इसमें विधानसभा की कार्यवाही को प्रसारित करने वाले ‘सभा चैनल’ को तकनीकी सहायता दने वाली एजेंसी के संविदा कर्मी दोषी पाए गए। अध्यक्ष राजेश ने बताया कि विधानसभा के मुख्य मार्शल द्वारा दाखिल की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। चार संविदा कर्मियों फसीला, विपुराज, प्रवीण और विष्णु को विधानसभा के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने से उन्हें सदन की सेवाओं से हटाया जाएगा।
एक संविदा कर्मी के साथ किया था महिला ने प्रवेश
विधानसभा अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘महिला ने विधानसभा परिसर में एक संविदा कर्मी के साथ प्रवेश किया था। वह सभा टीवी कक्ष में इन कर्मियों के साथ बैठी थी, लेकिन कभी लोक केरल सभा (विधानसभा) हॉल में प्रवेश नहीं किया, जहां उस समय सदन की कार्यवाही चल रही थी।
Latest India News