A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Kerala Corona Cases: केरल में फिर डरा रहे मामले, पिछले 24 घंटे में 1,544 नए केस, 48 मौतें

Kerala Corona Cases: केरल में फिर डरा रहे मामले, पिछले 24 घंटे में 1,544 नए केस, 48 मौतें

Kerala Corona Cases: राज्य में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या प्रदेश में बढ़कर 69,790 हो गई। 

Corona Cases in kerala - India TV Hindi Image Source : PTI Corona Cases in kerala 

Kerala Corona Cases: केरल में एक बार फिर कोरोना के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 1,544 नए मामले सामने दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या प्रदेश में बढ़कर 69,790 हो गई। 

केरल में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,972 हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। 

बैठक के बाद वीणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और कोरोना वायरस का कोई नया स्वरूप सामने नहीं आया है। मंत्री ने कहा कि चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है और सभी लोगों से मास्क पहनने और टीका लगवाने का आग्रह किया।

तमिलनाडु में कोरोना के 105 नए मामले 

वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,025 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 62 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,17,152 हो गई। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 799 है। 

गुजरात में मिले कोरोना के 56 नए मरीज

इस बीच, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,25,394 हो गई, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,944 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 30 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,14,157 हो गई। गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 293 है।

Latest India News