केदारनाथ में आज से शुरू हेली सर्विस शुरू हो रही है, जिसका फायदा अब श्रद्धालु उठा सकते हैं। साथ ही हेलीकॉप्टर का किराया भी कम कर दिया गया है। बीते दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी पहुंचकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे किया था। इसके बाद, उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
हेलिकॉप्टर का किराया कम
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार यानी 7 अगस्त से हेलिकॉप्टर सेवा 25 प्रतिशत कम किराए पर केदारनाथ यात्रा के लिए शुरू की जाएगी। साथ ही पैदल यात्रा को जल्द शुरू करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर टिकट में जो छूट दी जाएगी, उसका वहन उत्तराखंड की राज्य सरकार करेगी।
की थी समीक्षा बैठक
बीते दिन मंगलवार को सोनप्रयाग पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा की थी और बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ली थी। उन्होंने विभागों द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा को दोबारा शुरू करने के लिए की जा रही कोशिशों के बारे में भी जानकारी ली।
कई पैदल मार्ग बंद
सीएम ने आगे बताया था कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 29 जगहों पर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। साथ ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाईवे को भी काफी नुकसान पहुंची है। क्षेत्र में अतिवृष्टि से बिजली, पानी की लाइनों के साथ ही सरकारी संपत्तियों को काफी हानि पहुंची है, जिनकी मरम्मत सबसे पहले शुरू से की जाए।
(इनपुट- जितेंद्र कुमार)
ये भी पढ़ें:
यूपी-बिहार समेत 15 राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
Latest India News