कश्मीर अपनी सुंदरता और बदलते मौसम के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। हर मौसम में इसका एक अलग ही मजा है। यही वजह है कि देश-विदेश से पर्यटक कश्मीर घूमने आते हैं और यहां के सुंदर नजारे देश-विदेश से आए लोगों को काफी पसंद आते हैं। अगर आज के मौसम की बात करें तो यहां चारों तरफ एक अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। चारों और चिनार के पेड़ों के पत्ते ज़मीन पर बिखरे हुए नज़र आते हैं और ऐसा लगता है मानो लाल कालीन बिछी हो। इस नज़ारे को देखने के लिए पर्यटकों की यहां भीड़ लगी हुई है।
Image Source : INDIA TVचिनार कश्मीर की खूबसूरती का अहम हिस्सा है
इससे सुंदर कुछ हो नहीं सकता: पर्यटक
यहां आए पर्यटकों का कहना है कि कश्मीर की ऐसी तस्वीर अक्सर फिल्मों में देखी थी, लेकिन कश्मीर में इस मौसम में चिनार के लाल पत्तों के बीच खुद को पाकर वाकई में ऐसा लगता है कि कश्मीर स्वर्ग है, इससे सुंदर कुछ हो नहीं सकता।
Image Source : INDIA TVकश्मीर की धरती चिनार के पत्तों से पटी पड़ी है
कश्मीर की धरती चिनार के पत्तों से पटी पड़ी है
चिनार कश्मीर की खूबसूरती का अहम हिस्सा है। यह कश्मीर की धरोहर है। उसकी आत्मा में रचा-बसा है। अब सर्दियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में कश्मीर की धरती चिनार के पत्तों से पटी पड़ी है। उसके रंग में रंगी है। इस वजह से कश्मीर की खूबसूरती और बढ़ गई है। चिनार के पत्तों की खासियत यह है कि वे मौसम के हिसाब से अपना रंग बदलते हैं।
Latest India News