Jammu kashmir : पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस खत्म हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान से इसे जिंदा रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवाद अब ‘‘बैसाखी पर’’ है। डीजीपी ने कहा कि अधिकतर मदरसा अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिनके छात्र अतीत में आतंकवादी बन चुके हैं।
पुलिस प्रमुख ने किश्तवाड़ जिले में स्थानीय युवाओं के लिए पुलिस द्वारा आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस खत्म हो चुकी है। इसे जिंदा रखने के लिए, इसकी शाखा पाकिस्तान में खोली गयी है और वे वहां से ‘बंद’ का आह्वान कर रहे हैं।’’ सिंह ने कहा कि लोगों ने ‘बंद’ के आह्वान को खारिज करके उनके ‘‘मुंह पर जोरदार तमाचा मारा’’ है, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि पांच अगस्त (अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की तीसरी वर्षगांठ) और 15 अगस्त को कोई हड़ताल नहीं हुई।
ड्रोन के जरिए भी पाकिस्तान कर रहा है घुसपैठ
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले दिनों संदिग्ध ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद अब फिर पाकिस्तानी ड्रोन का मूवमेंट देखने को मिला है। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में यह संदिग्ध ड्रोन देखा गया। सांबा जिले का सारथीकलां गांव, जो कि भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा है, वहां के लोगों ने आसमान में एक ड्रोन देखने के बाद सुरक्षाबलों को सूचित किया। यह ड्रोन सीमा पार से भारत में दाखिल हुआ था। सूचना मिलने पर सुरक्षा बल हरकत में आया और सघन तलाशी अभियान चलाकर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को फेल कर दिया।
अमरनाथ यात्रा के दौरान भी घुसे थे पाकिस्तानी ड्रोन
इससे पहले अमरनाथ यात्रा के दौरान भी पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने की वारदातें हुई थीं। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खोड़ा पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया था। अमरनाथ यात्रा के बीच एक महीने में दो बार देखा गया था ड्रोन।खोड़ा पोस्ट पर सीमा में घुसने वाला ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा था। रात के अंधेरे में ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। इससे पहले कश्मीर के कनाचक और कठुआ में भी ड्रोन एक्टिविटी हुई थी।
Latest India News