कर्नाटक के विजयनगर जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिले के होसपेट टाउन में कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई है। इस दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की घटना CCTV में कैद हुई है। ये सड़क हादसा 15 दिसंबर को हुआ है।
बाइक सवार शख्श की गई जान
कार की टक्कर लगने से बाइक हवा में कई फीट ऊपर उछल गई। नीच गिरने पर बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक में सवार शख्स की जान चली गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
होसपेट से कुडलिगी की ओर जा रही थी कार
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि होसपेट से कुडलिगी की ओर जा रही कार अचानक आई और बाइक को टक्कर मार दी। इससे परिवार के सदस्य बाइक समेत उछल कर सड़क पर गिर गए। बल्लारी में ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाते समय एक शख्स की मौत हो गई।
पत्नी और दो बच्चे समेत 3 घायल
हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है। उसका नाम तयप्पा है। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान होसपेट के मसाकेरी के रहने वाले तयप्पा (40) के रूप में हुई है। घायलों में मृतक पत्नी राधा है। साथ ही दो बच्चे दिव्या और ध्रुव हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 10 और 08 साल है।
कार का ड्राइवर हिरासत में
घायलों का इलाज बेल्लारी के ट्रॉमाकेयर सेंटर में चल रहा है। तयप्पा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से गरागा गांव गए हुए थे। गांव से लौटते समय हादसे की ये घटना घटी है। मरियम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कार चालक शाहबुद्दीन को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Latest India News