नयी दिल्ली: कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 46,426 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,64,108 हो गयी है, जबकि 32 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,614 पर पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है। इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,210 मामले सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 41,703 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,62,977 हो गयी।
कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,62,487 हो गयी है। बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 21,569 नये मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में सोमवार को 1,40,884 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 6,06,95,857 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण की दर 32.95 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.06 प्रतिशत बनी हुई है।
इनपुट- भाषा
Latest India News