A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के 100 दिन, क्या चुनावी वादे हुए पूरे?

कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के 100 दिन, क्या चुनावी वादे हुए पूरे?

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सिद्धारमैया ने पांच चुनावी गारंटी के कार्यान्वयन के साथ-साथ 'विकास के रथ' का नेतृत्व करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।

 मुख्यमंत्री सिद्धारमैया- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे हो गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को पांच चुनावी गारंटी के कार्यान्वयन के साथ-साथ 'विकास के रथ' का नेतृत्व करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतीं और बीजेपी को सत्ता से हटा दिया। चुनाव में बीजेपी को केवल 66 सीटें मिलीं, जबकि जेडीएस 19 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

"मतदाताओं ने हम पर भरोसा किया"

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सिद्धारमैया ने कहा, "हमारी सरकार के आज सत्ता में 100 दिन पूरे हुए। पिछले विधानसभा चुनावों में राज्य के मतदाताओं ने हम पर भरोसा किया और हमारे उम्मीदवारों ने 135 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। हम इस जनादेश का सदुपयोग कर रहे हैं और ईमानदारी से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।" 

पांचों गारंटी पर जनता की प्रतिक्रिया से उत्साहित कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा कि गारंटियों के क्रियान्वयन और विकास परियोजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उनकी सरकार राज्य को गौतम बुद्ध, बसवेश्वर, डॉ भीम राव आंबेडकर, कुवेम्पु, संत-कवि कनकदास और श्री नारायण गुरु जैसे दार्शनिकों द्वारा दिखाए गए समानता के मार्ग पर ले जा रही है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया कि 'अन्न भाग्य' योजना, 'गृह लक्ष्मी', 'गृह ज्योति' और 'शक्ति' जैसी चुनावी गारंटी योजनाओं की प्रगति कैसी है। अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस पांचों गारंटी पर जनता की प्रतिक्रिया से उत्साहित है। 

इन गारंटी ने शतक मारा है- डीके शिवकुमार 

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "क्या भारत में कोई अन्य राज्य है, जिसने हमारी पांच गारंटी की तरह कुछ किया है? इन गारंटी ने शतक मारा है। हम दिसंबर में 'युवा निधि' भी लागू करेंगे।" प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि सरकार बेंगलुरु के कुछ इलाकों में वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है। 

Latest India News