A
Hindi News भारत राष्ट्रीय karnataka road accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

karnataka road accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

karnataka road accident: पुलिस के अनुसार- 'गोकक तालुक के अक्कतंगियारा हाला गांव के रहने वाले ये मजदूर बेलगावी की ओर जा रहे थे और इनका वाहन कानाबारगी गांव में 'बल्लारी नाला' में गिर गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया।'   

Horrific road accident in karnataka- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Horrific road accident in karnataka

Highlights

  • कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा
  • 7 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
  • सभी मजदूर गोकाक के रहने वाले थे

karnataka road accident: कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रविवार सुबह की है जब गोकाक से बेलगावी जा रहा एक मालवाहक वाहन  कनाबर्गी गांव के पास के नाले में जा गिरा, इस गाड़ी पर कई मजदूर सवार थे। 7 की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि 3 को बेहद गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी मजदूर गोकाक के रहने वाले थे और मजदूरी के लिए बेलगावी शहर जा रहे थे, घटना की वजह ड्राइवर का गाड़ी पर से संतुलन खोना बताया जा रहा है। 

ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार- 'गोकक तालुक के अक्कतंगियारा हाला गांव के रहने वाले ये मजदूर बेलगावी की ओर जा रहे थे और इनका वाहन कानाबारगी गांव में 'बल्लारी नाला' में गिर गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घयालों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।'

घायलों की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को वाहन के नीचे से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बेलगावी पुलिस आयुक्त एम बी बोरलिंगैया बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।   

Latest India News