प्रैंक कॉल समझकर फोन काटा, नंबर भी किया ब्लॉक, 44 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले की गजब किस्मत
कहते हैं ना कि जब किस्मत दरवाजे पर दस्तक देती है तो कुंडी तोड़कर अंदर आती है। दूसरी बार के टिकट में जब उनकी लॉटरी लगी तो अरुण कुमार लगा कि कोई उनकी फिरकी ले रहा है।
अगर कोई अचानक से आपको फोन करे और कहे कि मुबारक हो आप करोड़पति बन गए हैं। तो जाहिर सी बात है आपको भी लगेगा कि या तो कोई आपके साथ प्रैंक कर रहा है या फिर ऑफर की आड़ में ठगना चाह रहा है। ये वाकया हकीकत में हुआ है बेंगलुरु के एक शख्स के साथ। अरुण कुमार वाटक्के कोरोथ ने कभी नहीं सोचा था कि वह रातों-रात करोड़पति बन जाएंगे और जब ऐसा सच में हुआ तो उन्हें भी यही लगा कि कोई उनके साथ प्रैंक कर रहा है।
पहली बार के लॉटरी टिकट में खाली रहे हाथ
दरअसल, गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु निवासी अरुण कुमार वाटक्के कोरोथ को अपने दोस्तों से अबू धाबी की बिग टिकट लाइव ड्रॉ लॉटरी शो के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने भी अपनी किस्मत आजमाई। लेकिन पहली बार जब टिकट खरीदा तो उनके हाथ कुछ नहीं निकला। लेकिन अरुण की किस्मत का दरवाजा खुलना अभी बाकी था। उन्होंने बिग टिकट लाइव ड्रॉ लॉटरी का टिकट दूसरी बार 22 मार्च को खरीदा। लेकिन अरुण को इस बात की अभी तक खबर ही नहीं थी जो लॉटरी का टिकट उन्होंने खरीदा है, वह असल में पारस पत्थर बनने वाला है।
जीत की कॉल को अरुण ने समझा प्रैंक
लेकिन कहते हैं ना कि जब किस्मत दरवाजे पर दस्तक देती है तो कुंडी तोड़कर अंदर आती है। दूसरी बार के टिकट में जब उनकी लॉटरी लगी तो अरुण कुमार लगा कि कोई उनकी फिरकी ले रहा है। उन्होंने जब इनाम की रकम जीती तो बिग टिकट लाइव ड्रॉ लॉटरी शो के होस्ट ने ग्रैंड प्राइज़ जीतने की खबर देने के लिए उन्हें फोन किया। जब अरुण को बताया गया कि उन्हें ग्रैंड प्राइज़ में 20 मिलियन दिरहम की राशि मिली है, तो उन्होंने फर्जी कॉल समझकर फोन काट दिया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया। बाद में जब दूसरे नंबर से अरुण को कॉल आया तब जाकर उन्हें लॉटरी जीतने का विश्वास हुआ। अरूण कुमार ने खलीज टाइम्स को बताया, "जब बिग टिकट से कॉल आई तो मैंने समझा की यह फेक कॉल है या कोई प्रैंक कर रहा है।"
लॉटरी के पैसे से अपना सपना पूरा करेंगे अरुण
बिग टिकट लाइव ड्रॉ लॉटरी में अरुण ने 20 मिलियन दिरहम की राशि जीती है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 44,61,49,357 (44 करोड़ 61 लाख 49 हज़ार 357 रुपये) है। बिग टिकट अबू धाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बात की पुष्टि की। अरुण कुमार ने बताया कि वह जीती हुए पैसे से अपना सालों पुराना सपना पूरा करेंगे और अब खुद का बिज़नेस शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें-
अतीक एंड कंपनी रिपीट करेगी उमेश पाल जैसा हत्याकांड! माफिया के गुर्गे ने एक और वकील को धमकाया
पथरी के ऑपरेशन में मरीज की गई जान, गाजियाबाद का अस्पताल हुआ सील