A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Karnataka Hijab Row: क्लासरूम में हिजाब पहनने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली 23 छात्राएं सस्पेंड

Karnataka Hijab Row: क्लासरूम में हिजाब पहनने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली 23 छात्राएं सस्पेंड

पिछले हफ्ते दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक स्थित कॉलेज में छात्राएं हिजाब पहनकर आई थीं। उन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

Students- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Students

Highlights

  • हिजाब इस्लाम का अनिवार्य धार्मिक हिस्सा नहीं- कर्नाटक हाईकोर्ट
  • 'हिजाब पहनना कोई धार्मिक प्रथा नहीं है, इसलिए इसे पहनने की इजाजत नहीं'
  • क्लासरूम में हिजाब पहनने की अनुमति देने पर जोर दे रही हैं छात्राएं

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक के उप्पीनांगड़ी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज के प्रबंधन ने पिछले सप्ताह कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली 23 छात्राओं को निलंबित कर दिया है। पुत्तूर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और कॉलेज विकास समिति (CDC) के अध्यक्ष संजीव मतंदूर ने कहा, “छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इसलिए उन्हें सोमवार को निलंबित कर दिया गया।”

हिजाब पहनकर आई थी छात्राएं
सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक स्थित कॉलेज में छात्राएं हिजाब पहनकर आई थीं। उन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। सीडीसी ने सोमवार को हुई बैठक में इन छात्राओं को निलंबित करने का फैसला किया। समिति ने सात छात्राओं को हिजाब के साथ कॉलेज आने पर निलंबित कर दिया था।

'हिजाब इस्लाम का अनिवार्य धार्मिक हिस्सा नहीं'
गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस साल मार्च में फैसला दिया था कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य धार्मिक हिस्सा नहीं है। बावजूद इसके ये छात्राएं कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने पर जोर दे रही हैं।

Latest India News