बेंगलुरु: कर्नाटक में स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनकर प्रवेश करने को लेकर नई बहस छिड़ी हुई है। इस बीच बड़ी खबर ये आई है कि अब हिजाब विवाद की सुनवाई अब हाईकोर्ट की बड़ी बेंच करेगी। कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस कृष्णा दीक्षित की बेंच ने हिजाब मामले की सुनवाई को बड़ी बेंच को रेफर किया है। अंतरिम रिलीफ की मांग वाली याचिका की भी सुनवाई अब बड़ी बेंच ही करेगी। इससे पहले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि हिजाब केस में भावनाओं से कोई फैसला नहीं होगा, हमें संविधान के हिसाब से काम करना है वही हमारे लिए गीता है।
अल्लाह हु अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान खान के लिए 5 लाख का इनाम
गौरतलब है कि कर्नाटक के उडुपी में बुर्के में आने की मांग में विवाद इतना बढ़ा कि कर्नाटक में सभी स्कूल-कॉलेज 3 दिन के लिए बंद हैं। छात्र क्लास से बाहर हैं और पढ़ाई छुट्टी पर है, कल एक तस्वीर आई जिसमें बुर्का पहने मुस्कान बुर्के के समर्थन और विरोध की जंग में क्लास से निकलकर सड़क पर आ गई। एक तरफ अल्लाह हु अकबर के नारे तो दूसरी तरफ जय श्री राम यानी छात्र शिक्षा वाली पाठशाला में धर्म वाला संघर्ष करते हैं। जमीयत उलेमा ए हिंद ने अल्लाह हु अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान खान के लिए 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान करके मामले को और तूल दे दिया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी तक पहुंचा विवाद
दूसरी तरफ, ये विवाद बढ़ता-बढ़ता दिल्ली तक पहुंच गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एक छात्र संगठन ने कर्नाटक में उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में हिजाब प्रतिबंधों के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया। ‘मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन’ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर (नॉर्थ कैंपस) में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में 50 छात्र शामिल हुए, जिनमें हिजाब पहनकर महिलाओं ने भी प्रदर्शन किया।
Latest India News