A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हुबली हिंसा पर कर्नाटक के CM बोले- कानून अपने हाथ में लेने की हिम्मत ना करें

हुबली हिंसा पर कर्नाटक के CM बोले- कानून अपने हाथ में लेने की हिम्मत ना करें

हुबली शहर में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोगों के सड़कों पर आने और हिंसा में शामिल होने के बाद शनिवार देर रात हिंसा भड़क गई।

Basavaraj Bommai- India TV Hindi Image Source : PTI Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai

विजयनगर (कर्नाटक): कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में अशांति फैलाने वाले तत्वों को स्पष्ट संदेश देते हुए चेतावनी दी है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। हुबली में शनिवार रात भड़के सांप्रदायिक तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। बोम्मई रविवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।

बोम्मई ने कहा, "पुलिस पहले से ही कार्रवाई कर रही है। पुलिस कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी। हम इसे भड़काने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। हम इसे राजनीतिक रंग न दें। हमें इसे कानून और व्यवस्था के मुद्दे के रूप में देखना चाहिए। तभी ऐसी घटनाएं रुकेंगी।"

हुबली शहर में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोगों के सड़कों पर आने और हिंसा में शामिल होने के बाद शनिवार देर रात हिंसा भड़क गई। जल्द ही, इस घटना ने एक सांप्रदायिक मोड़ ले लिया और दो समूहों ने शहर में पथराव हो गया।

1994 में, हुबली यहां ईदगाह मैदान के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के विवाद को लेकर सुर्खियों में आया था।

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुई हिंसा की घटनाओं के बाद हुबली शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आधी रात को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर सामने आने के बाद हिंसा शुरू हुई थी। पोस्ट का विरोध करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोग ओल्ड हुबली थाने के सामने कार्रवाई की मांग को लेकर जमा हो गए। उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। दो समूहों के पथराव में शामिल होने से स्थिति गंभीर हो गई।

इस घटना में चार पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और झड़प में पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए। आगे हिंसा की घटना दिखाने वाले सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए, जिससे स्थिति और खराब हो गई। हिंसक भीड़ ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त लाभू राम ने बताया कि घटना में पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Latest India News