Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार बन चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह के दिन 10 लोगों ने शपथ ग्रहण किया था जिसमें सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत 8 लोगों को शपथ दिलाई गई दी। 27 मई को सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो चुका है। कांग्रेस आलाकमान द्वारा मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं के नामों पर मुहर लगाए जाने के बाद आज 24 विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। बता दें कि मंत्रिमंडल में इकलौती महिला मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर हैं।
विधायकों को दिलाई जाएगी मंत्री पद की शपथ
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज सुबह 11.45 बजे राजभवन में किया गया। कांग्रेस पार्टी के लेटर हेड की तस्वीर भी शेयर की गई थी जिसमें उन विधायकों के नाम शामिल दिए गए ते जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी थी। कांग्रेस पार्टी ने राज्य में जातीय गणना को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। बता दें कि कांग्रेस लेटर हेड में विधायकों के नाम के आगे उनकी जाति भी लिखी गई है। कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा मंत्री लिंगायत समुदाय के लोगों को बनाया है।
जातिगणना के आधार पर मंत्रिमंडल का विस्तार
वहीं 4 लोग वोक्कालिगा समुदाय से हैं। 5 विधायक एससी, एसटी से ताल्लुक रखते हैं। वहीं बैकवर्ड समुदाय से 5, मुस्लिम- ब्राह्मण से 1-1 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। कर्नाटक में अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं। 20 मई के दिन 10 लोग पहले ही शपथ ले चुके हैं। वहीं अब 24 लोगों को शपथ दिलाई जा चुकी है। गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है। वहीं भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।
Latest India News