A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

कालीचरण महाराज ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी

कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी - India TV Hindi Image Source : ANI कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी 

Highlights

  • रायपुर पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तार
  • धर्म संसद के दौरान की थी अमर्यादित टिप्पणी

नयी दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कालीचरण खजुराहो से 25 क़िलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक शख्स के यहां किराए पर कमरा लेकर ठहरा हुआ था। वहां से रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया है।

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी
कालीचरण महाराज ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ छत्तीसगढ़ की पुलिस ने केस दर्ज किया था। काली चरण महाराजा के खिलाफ महाराष्ट्र के अकोला और पुण में भी भड़काऊ बयान के मामले में केस दर्ज है।

एमपी के गृह मंत्री ने जताई आपत्ति
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बिना स्थानीय पुलिस को जानकारी दिए यह गिरफ्तारी की गी है। उन्होंने कहा-'रात के वीराने में आप आओ सर्दी के इस मौसम में और किसी को उठा ले जाओ... यह नई परंपरा विकसित हो जाएगी... कोई भी कह देगा हम पुलिस हैं... थाने में सूचना नहीं है देगा। मुझे तरीके पर आपत्ति है।  यह गलत है। कांग्रेस की सरकार ने गलत तरीका अपनाया है। मैंने डीजीपी मध्य प्रदेश को कहा है वे छत्तीसगढ़ के डीजीपी से विरोध प्रकट कराएं। 

धर्म संसद में की थी अमर्यादित टिप्पणी
रायपुर में दो दिवसीय 'धर्म संसद' (धार्मिक संसद) के समापन के दौरान रविवार शाम को कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी।

रायपुर में दर्ज हुई थी एफआईआर
कालीचरण महाराज लोगों से धर्म की रक्षा के लिए सरकार के मुखिया के रूप में एक कट्टर हिंदू नेता को चुनने के लिए भी कहा था। बाद में रायपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी के आधार पर खजुराहो से रायपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

Latest India News