A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा - 'अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं'

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा - 'अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब केवल ट्रोल तक ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने लिखा, "स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं।"

Jyotiraditya Scindia, Rahul Gandhi, Bharatiya Janata Party, Congress- India TV Hindi Image Source : FILE ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: साल 2020 से पहले तक राहुल गांधी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया की गिनती हुआ करती थी। टीम राहुल गांधी में उनकी गिनती हुआ करती थी, लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया। उसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए और केंद्र की मोदी सरकार में उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया। इस समय बीजेपी के तमाम नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं। इसी क्रम में सिंधिया ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। 

राहुल गांधी मेरे इन तीन सवालों का जवाब क्यों नहीं देते?

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब केवल ट्रोल तक ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने लिखा, "स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?" ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सवालों को ट्वीट करते हुए लिखा, " पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं मांगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार। जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव उंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं?"

ज्योतिरादित्य ने लिखा कि राहुल गांधी के लिए नियम अलग क्यों हों। उन्होंने लिखा, "आपके लिए नियम अलग क्यों हों ? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त है कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है।" वहीं इससे पहले भी वह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का आरोप लगाया था।  

ये भी पढ़ें - 

तेजस्वी यादव की बढेंगी मुश्किलें? लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया 

अग्निपथ योजना पर आया 'सुप्रीम' फैसला, कोर्ट ने याचिका ख़ारिज करते हुए कही ये बड़ी बात

Latest India News