A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JKSSB Scam: बीएसएफ के मेडिकल अफसर करनैल सिंह को CBI ने किया गिरफ्तार, SI भर्ती में घोटाले का आरोप

JKSSB Scam: बीएसएफ के मेडिकल अफसर करनैल सिंह को CBI ने किया गिरफ्तार, SI भर्ती में घोटाले का आरोप

JKSSB Scam: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जुलाई में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और चयन प्रक्रिया मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

Representative image- India TV Hindi Image Source : PTI Representative image

Highlights

  • बीएसएफ के मेडिकल अफसर करनैल सिंह गिरफ्तार
  • पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप

JKSSB Scam: जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंह को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीबीआई की प्राथमिकी में जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक कोचिंग संस्थान के मालिक अविनाश गुप्ता और बेंगलुरु की एक कंपनी का भी नाम शामिल है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जुलाई में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और चयन प्रक्रिया मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 

लिखित परीक्षा में अनियमितताएं हुई थीं

आरोप है कि 27 मार्च को आयोजित लिखित परीक्षा में अनियमितताएं हुई थीं। पांच अगस्त को छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षा के नतीजों की घोषणा चार जून, 2022 को हुई थी। परीक्षा में कदाचार के आरोप लगे थे। जम्मू कश्मीर सरकार ने मामले में एक जांच समिति का गठन किया था। आरोप थे कि आरोपी ने जेकेएसएसबी के अधिकारियों, बेंगलुरु की निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों एवं अन्य के साथ साजिश रची और उप-निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कीं।’’ 

प्रश्नपत्र तैयार करने में हुआ नियमों का उल्लंघन

बयान में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट में यह पता चला कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों से चयनित उम्मीदवारों का ‘असमान्य रूप से अधिक प्रतिशत’ था। इसके अनुसार, ‘‘प्रश्नपत्र तैयार करने का जिम्मा बेंगलुरु की निजी कंपनी को सौंपे जाने में भी जेकेएसएसबी द्वारा कथित रूप से नियमों का उल्लंघन पाया गया।’’ 

Latest India News