Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में जिम में वर्कआउट करने आए एक युवक की अचानक ही मौत हो गई। बता दें कि युवक गुरुवार की सुबह कसरत करने जिम गया था। कसरत के दौरान वजन उठाते समय अचानक ही युवक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। जिम में मौजूद लोगों ने उसके चेहरे पर पानी डालकर उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन युवक दोबारा नहीं उठा।
युवक का नाम पपलू दीक्षित, उम्र 37 वर्ष है। पपलू चैनपुर का रहने वाला था। वह सेंट्रल जेल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता था। बीते तीन महीने से जिम में कसरत करने रोज आ रहा था। घटना वाले दिन भी पपलू 6 बजे कसरत करने के लिए जिम पहुंचा। आधे घंटे मेहनत की और अचानक जिम में ही उसने दम तोड़ दिया।
जिम संचालक के मुताबिक
जिम संचालक कौशल यादव ने बताया कि पपलू ने गुरुवार को करीब आधा घंटा अलग-अलग तरह का वर्कआउट किया। इसी दौरान वजन उठाते हुए पपलू अचानक बेहोश हो गए। जिम में मौजूद लोगों ने उनके चेहरे पर पानी छिड़का लेकिन पपलू दोबारा नहीं उठ पाया। पपलू को तुरंत ही इलाज के लिए MMCH अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जॉंच के बाद पपलू को मृत घोषित कर दिया। पपलू दीक्षित का जिम करते हुए अचानक गिरने का सीसीटीवी का फुटेज भी सामने आया है।
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
CCTV में साफ दिख रहा है कि पपलू जिम में वर्कआउट करते समय वजन उठाते हैं और अचानक ही जमीन पर बेहोश हो कर गिर जाते हैं। पपलू के मौत का कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम भी कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि संभवत: युवक को हार्ट अटैक आया होगा।
Latest India News