A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jharkhand News: परीक्षा में फेल होने पर स्टूडेंट्स ने टीचर को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा

Jharkhand News: परीक्षा में फेल होने पर स्टूडेंट्स ने टीचर को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा

Jharkhand News: छात्रों का कहना था कि शिक्षक कुमार सुमन ने प्रैक्टिकल परीक्षा में कम अंक दिए हैं, जिसके कारण 11 छात्र फेल हो गए। प्रशासन ने मारपीट करने के आरोप में छात्रों को निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।

Jharkhand News- India TV Hindi Image Source : IANS Jharkhand News

Jharkhand News: झारखंड के दो जिलों के स्कूलों से हैरान करने वाली खबरें आई हैं। दुमका जिले के गोपीकांदर पहाड़िया आवासीय विद्यालय में नौवीं कक्षा में साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल होने से गुस्साये छात्रों ने टीचर कुमार सुमन, स्कूल के हेडक्लर्क लिपिक सुनीराम चौड़े और अचिंतो कुमार मल्लिक को आम के पेड़ में बांधकर बुरी तरह पीटा। दूसरी तरफ कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक स्कूल में दो युवकों ने रिवॉल्वर लहराकर दहशत फैला दी।

जानें, घटना की मुख्य वजह
दुमका की घटना के बारे में बताया गया कि नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 36 छात्र शामिल हुए थे इनमें से 11 छात्र फेल हो गए। इसपर छात्रों ने सोमवार को गणित के टीचर और स्कूल के दो स्टाफ को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और इसके बाद उनकी पिटाई की। इससे टीचर कुमार सुमन को चोटें आई हैं। उनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में कराया गया।

छात्रों का कहना था कि शिक्षक कुमार सुमन ने प्रैक्टिकल परीक्षा में कम अंक दिए हैं, जिसके कारण 11 छात्र फेल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ अनंत कुमार झा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम और थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे और हालात को काबू किया। प्रशासन ने मारपीट करने के आरोप में छात्रों को निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।

स्कूल में रिवॉल्वर लहराने से छात्र और टीचर्स दहशत में
इधर कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक स्कूल में दो युवकों द्वारा पहुंच कर रिवॉल्वर लहराने की घटना से वहां के छात्र और टीचर्स दहशत में हैं। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में दोपहर 1 बजे दो अज्ञात युवक स्कूल में रिवॉल्वर के साथ पहुंच गए और 11वीं कक्षा के बगल में जाकर हवा में पिस्टल लहराने लगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह ने दोनों युवकों को रिवॉल्वर लहराते हुए देखा तो उनसे पूछताछ की तो वे वहां से भागे।

Latest India News