A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jharkhand News: लातेहार में CRPF के जवान ने की खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से मारी खुद को गोली

Jharkhand News: लातेहार में CRPF के जवान ने की खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से मारी खुद को गोली

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में CRPF के एक जवान ने शनिवार को अपने सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • जवान CRPF की 218वीं बटालियन में कार्यरत था
  • अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में CRPF के जवान ने शनिवार को अपने सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा निवासी जवान मेराजुद्दीन मॉपनो महुआडांड़ थाना क्षेत्र की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की बांसकरचा पुलिस चौकी (पिकेट) में तैनात थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया CRPF के जवान ने पारिवारिक समस्याओं के कारण अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

एसपी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर मॉपनो के साथी जवान और अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने खून से लथपथ मॉपनो को देखा। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह CRPF की 218वीं बटालियन में कार्यरत था। उन्होंने बताया कि जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा था लेकिन महुआडांड़ अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया। मॉपनो के सहकर्मियों ने कहा कि उसने नाश्ता किया था और वह घटना से पहले सामान्य नजर आ रहा था। इस बीच, CRPF के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। 

प्रताड़ित होने पर एक ASI ने की खुदकुशी: पंजाब

हाल में पंजाब के होशियारपुर जिले में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI- Assistant Sub Inspector) ने अपने वरिष्ठ(Senior) पर दुर्व्यवहार और प्रताड़ित करने का आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण), होशियारपुर, सुरिंदर पाल ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक(ASI) सतीश कुमार (52) शनिवार सुबह हरियाना थाने में ड्यूटी के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि कुमार बाद में जांच कक्ष में गए और अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। 

Latest India News