A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jharkhand News: झारखंड में बड़ा हादसा, तिरंगा फहराने के दौरान करंट लगने से एक की मौत, 2 पुलिसकर्मी घायल

Jharkhand News: झारखंड में बड़ा हादसा, तिरंगा फहराने के दौरान करंट लगने से एक की मौत, 2 पुलिसकर्मी घायल

Jharkhand News: बोकारो जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की तैयारी के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 जवान घायल हो गए। इस हादसे की वजह से बोकारो पुलिस लाइन में मातम का माहौल है।

bokaro police line flag hoisting accident - India TV Hindi Image Source : TWITTER bokaro police line flag hoisting accident

Highlights

  • झारखंड के बोकारो जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में हादसा
  • तिरंगा फहराने की तैयारी के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
  • हादसे के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह भी फीका पड़ गया

Jharkhand News: भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। जहां देशभर में इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं, झारखंड के बोकारो में स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़ा हादसा हो गया। झारखंड के बोकारो जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की तैयारी के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 जवान घायल हो गए।  घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह भी फीका पड़ गया।  

11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आए पुलिसकर्मी
सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर झंडा फहरामे की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान झंडे की पाइप को खड़ा करने के लिए जैसे ही ऊपर उठाया गया, वह ऊपर से गुजरे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। इससे सफाईकर्मी एलेक्जेंडर की तत्काल मौत हो गई। हादसे में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के बोकारो जिला मंत्री राजकुमार मुंडा एवं करन मिंज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद पुलिस लाइन में मातम का माहौल
इस हादसे की वजह से बोकारो पुलिस लाइन में मातम का माहौल है। हादसे पर बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा और सार्जेंट मेजर अजित कुमार झा ने दुख व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि रविवार देर शाम रांची में कांके थाना इलाके में झंडा फहराने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। 14 अगस्त की रात रांची के कांके थाना क्षेत्र में छत पर झंडा लगाने के दौरान तीन भाई बहनों की करंट लगने से मौत हो गई थी। तीनें छत पर झंडा लगा रहे थे इसी दौरान छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में तीनों आ गए। घटना को लेकर सीएम ने भी दुख जताया था।

Latest India News