Jharkhand Illegal Mining: प्रवर्तन निदेशालय झारखंड अवैध खनन मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। ED ने अब इस मामले में बाहुबली बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध खनन से जुड़े मामले में बच्चू यादव के आवास पर ED पहले छापेमारी भी कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा और फरार आरोपी दाहू यादव का बेहद करीबी है। ईडी ने बच्चू यादव को रांची से गिरफ्तार किया है। बता दें कि बच्चू यादव JMM नेता पंकज मिश्रा का सहयोगी है।
CM सोरेन के मीडिया सलाहकार से हुई पूछताछ
गौरतलब है कि झारखंड अवैध खनन मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से दूसरे दिन गुरुवार को भी पूछताछ हुई थी। दूसरे दिन पूछताछ के लिए पिंटू सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। तब उनके साथ कोई वकील नहीं था। ईडी द्वारा दूसरी बार जारी नोटिस के जवाब में गुरुवार को दाहू यादव और बच्चू यादव हाजिर नहीं हुए थे। पिंटू से दूसरे दिन हुई पूछताछ के दौरान इडी के अधिकारियों ने साहिबगंज जिले में लंबे समय से हो रहे अवैध खनन के सिलसिले में पूछताछ की। इडी के अधिकारियों ने उससे यह जानने की कोशि की कि उसे अवैध खनन की जानकारी थी या नहीं। ईडी के अधिकारियों ने पिंटू से यह जानना चाहा कि उसे लीज कब और कैसे मिली थी।
ईडी ने बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये किए थे जब्त
बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 जुलाई को झारखंड में अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य के बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी। यह कार्रवाई आठ जुलाई को राज्य के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में कम से कम 19 स्थानों पर छापेमारी के बाद हुई थी। ईडी ने उस वक्त कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी जब्त की थी।
ईडी ने एक बयान में कहा था, ‘‘पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये की नकदी अवैध खनन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त की गई है।’’ ईडी ने कहा, ‘‘अलग-अलग व्यक्तियों के बयान, डिजिटल सबूत और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान मिले सबूतों से पता चला है कि जब्त की गई नकदी/बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुआ।’’ ईडी ने कहा कि इन छापों के दौरान कथित अवैध खनन से अर्जित 100 करोड़ रुपये की आय का भी पता चला।
Latest India News