A
Hindi News भारत राष्ट्रीय झारखंड में कोहरे की वजह से 3 सड़क हादसों में 4 की मौत, एक दर्जन घायल

झारखंड में कोहरे की वजह से 3 सड़क हादसों में 4 की मौत, एक दर्जन घायल

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईया टांड़ गांव के पास चंदवा बालूमाथ मुख्य पथ पर मंगलवार की शाम बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी है।

सड़क हादसा- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE सड़क हादसा

झारखंड में कोहरे और धुंध की वजह से पिछले 24 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बुधवार को लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास कोहरे के कारण ट्रक और कार के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई। इसमें कार चालक नागेंद्र यादव की मौत हो गई, जिनकी उम्र 34वर्ष थी। वहीं, पांच अन्य बुरी तरह घायल हो गए। 

घायलों में तासू गांव निवासी मजदूर धर्मेंद्र उरांव, (32वर्ष), परमेश्वर भुइयां (35वर्ष), राजमुनी देवी (30वर्ष), संतोष भुइयां, (28वर्ष) व पाको कुमारी (5वर्ष) शामिल हैं। राहगीरों एवं 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद इनमें से चार लोगों को इलाज के रिम्स रांची लाया गया है।

लातेहार जिले में सड़क हादसा 

मंगलवार की शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईया टांड़ गांव के पास चंदवा बालूमाथ मुख्य पथ पर बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी है। मृतकों में हेरहंज निवासी प्रमिला कुमारी और एक किशोर शामिल है। किशोर की पहचान नहीं हो पाई है।

हजारीबाग जिले में सड़क हादसा

मंगलवार शाम को दूसरी घटना हजारीबाग जिले के गोरहर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर हुई। यहां धरगुल्ली-कुदर मोड़ पर एक भारी वाहन ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो पर सवार लालो मांझी (55 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि मुनिया देवी, प्रतिज्ञा हांसदा, पवन हांसदा और मालो देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि झारखंड के ज्यादातर इलाकों में पिछले तीन दिनों से कोहरा छाया हुआ है। सुबह और शाम के समय कोहरे के कारण 10 से 20 फीट की दूरी पर ठीक से देख पाना मुश्किल हो रहा है।

Latest India News