A
Hindi News भारत राष्ट्रीय झारखंड में कोरोना से 3,444 नए मामलों की पुष्टि, 6 मरीजों की हुई मौत

झारखंड में कोरोना से 3,444 नए मामलों की पुष्टि, 6 मरीजों की हुई मौत

झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3 हजार 444 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई।

झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Highlights

  • झारखंड में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
  • बीते 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा नए मामले
  • कोरोना से इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई है

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3 हजार 444 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई। झारखंड में लगातार छठे दिन बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए और सिर्फ 24 घंटों में राजधानी रांची में 1143 मामलों समेत राज्य में कुल 3,444 नये मामले दर्ज किये गए और इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई। 

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रात्रि में जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 542 जमशेदपुर, रामगढ़ में 232 और बोकारो में 186, नए मामले दर्ज किए गए। शनिवार को ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक आवास पर उनकी पत्नी, दो बच्चों एवं महिला रिश्तेदार समेत 15 लोग संक्रमित पाए गए थे। 

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार दोहपर ट्वीट किया, ‘जोहार झारखंड! जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए एक बार फिर मैं संक्रमित हो गया हूं, कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं थी, जांच कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।’ बन्ना गुप्ता के संक्रमित होने की सूचना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने फोन कर उनका हालचाल जाना जिसकी जानकारी स्वयं गुप्ता ने ट्वीट के जरिए दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गुप्ता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Latest India News