प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीनगर में पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।
पीएमओ ने ट्वीट करते हुए कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।"
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है।
उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा, "श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक पुलिस बस पर आतंकवादी हमले की भयावह खबर आई है। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।"
वायानाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने कहा, ''श्रीनगर में शहीद हुए जवानों के परिवारों को मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूरा देश चाहता है कि इस सुंदर वादी में अमन-शांति हो, आतंक का अंत हो।''
बता दें जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में शस्त्र पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जबकि 12 जवान घायल हैं। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। श्रीनगर के जेवन इलाके में ये आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में जम्मू पुलिस के एक एएसआई और एक एसजीसी सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल शहीद हुए हैं।
Latest India News