A
Hindi News भारत राष्ट्रीय J&K: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

J&K: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा था जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अफसर सहित चार घायल हो गए।

rajouri encounter- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक अफसर समेत 4 जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है। राजौरी जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक में दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा है।

मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा था जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अफसर सहित चार घायल हो गए। बाद में तीन जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल रवाना किया गया है।

Latest India News