A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jammu Kashmir: कादरी हत्या मामले में पुलिस ने श्रीनगर में 3 वकीलों के घरों की ली तलाशी, आतंकियों ने बाबर कादरी को मारी थी गोली

Jammu Kashmir: कादरी हत्या मामले में पुलिस ने श्रीनगर में 3 वकीलों के घरों की ली तलाशी, आतंकियों ने बाबर कादरी को मारी थी गोली

Jammu Kashmir: बरजुला स्थित कयूम के आवास पर पुलिस का एक दल तलाशी लेने के लिए आज सुबह पहुंचा। कयूम, जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जस्टिस जावेद इकबाल वानी के रिश्तेदार हैं।

Babar Qadri- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Babar Qadri

Highlights

  • कयूम के घर पर पुलिस की एक टीम तलाशी लेने के लिए पहुंची
  • कयूम की मुखर होकर आलोचना करते थे बाबर कादरी
  • लश्कर ए तैय्यबा का कमांडर साकिब मंजूर, कादरी की मौत के लिए जिम्मेदार था

Jammu Kashmir: पुलिस ने एक वकील की हत्या की जांच के सिलसिले में बुधवार को कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम समेत तीन वकीलों के आवासों पर छापेमारी की। बरजुला स्थित कयूम के घर पर पुलिस की एक टीम तलाशी लेने के लिए आज सुबह पहुंची। बता दें, हवाल इलाके में आतंकवादियों ने वकील बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने किया ट्वीट

कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, “श्रीनगर पुलिस ने वकील बाबर कादरी की हत्या की जांच के सिलसिले में वकील मियां कयूम, मंजूर डार और मुजफ्फर मोहम्मद के आवासों की तलाशी ली। इस संबंध में लाल बाजार पुलिस थाने में प्राथमिकी संख्या 62/2020 दर्ज है।” 

कयूम की मुखर होकर आलोचना करते थे बाबर कादरी

बरजुला स्थित कयूम के आवास पर पुलिस का एक दल तलाशी लेने के लिए आज सुबह पहुंचा। कयूम, जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जस्टिस जावेद इकबाल वानी के रिश्तेदार हैं। शहर के हवाल इलाके में सितंबर 2020 में आतंकवादियों ने वकील बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कादरी बार एसोसिएशन के नेतृत्व और मुख्य रूप से कयूम की मुखर होकर आलोचना करते थे। उनकी हत्या से 3 दिन पहले उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था। पुलिस के मुताबिक, पिछले साल मुठभेड़ में मारा गया लश्कर ए तैय्यबा का कमांडर साकिब मंजूर, कादरी की मौत के लिए जिम्मेदार था।

आतंकियों ने घर के पास बाबर कादरी को मारी थी गोली

आतंकियों ने बाबर कादरी की घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। वकील पर हमला करने आए दोनों आतंकियों ने मास्क पहने हुए थे। पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला कि दोनों किसी बहाने से वकील के पास आए थे। उन्होंने कहा था कि किसी केस को लेकर बात करनी है। जब वकील उनसे बात करने में व्यस्त हो गए तो मौका मिलते ही उन पर गोलियां चला दीं। भागते हुए आतंकियों ने हवाई फायरिंग भी की थी।

Latest India News