जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों को आतंकी खतरे के सिलसिले में शनिवार को श्रीनगर, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में 10 जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, पुलिस ने पत्रकारों को हालिया धमकी से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में 10 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की। बता दें कि धमकी के बाद पांच कश्मीरी पत्रकारों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके इस्तीफे के पुलिस ने यूएपीए(UAPA) (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत एक FIR दर्ज की है।
एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों की लिस्ट सार्वजनिक
हाल ही में एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों की लिस्ट सार्वजनिक की गई थी। सार्वजनिक लिस्ट में शामिल पत्रकारों पर सुरक्षा एजेंसियों के लिए काम करने का आरोप लगाया गया था। लिस्ट में स्थानीय समाचार पत्रों के दो संपादकों के नाम भी शामिल हैं। इस घटनाक्रम की एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने निंदा की है।
उधर पत्रकारों का कहना है कि जिस तरह से धमकी देना शुरू किया है, वह काफी डरावना है। जिस तरह से जारी की गई लिस्ट में एंड में लिखा था कि और भी नाम जारी किए जाएंगे, उससे एक भय का माहौल है।
बैग में भरा मिला था IED
हाल में जम्मू को दहलाने के लिए आतंकियों की एक बहुत बड़ी साजिश को पुलिसवालों ने नाकाम कर दिया था। आतंकियों ने जम्मू में बम धमाका करने की बड़ी प्लानिंग की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनको मुंह की खानी पड़ी। पुलिसवालों ने आतंकियों के धमाके करके शहर में कोहराम मचाने वाले मंसूबों पर पानी फेर दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस पोस्ट के पास लावारिस हालत में मिले बैग के अंदर मौजूद दोनों IED को देर रात डिफ्यूज़ कर दिया गया था।
Latest India News