A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'कश्मीरी पंडित की हत्या पर हर मुसलमान शर्मसार, दो तरफ से फंसा हुआ है यहां का मुस्लिम' - महबूबा मुफ़्ती

'कश्मीरी पंडित की हत्या पर हर मुसलमान शर्मसार, दो तरफ से फंसा हुआ है यहां का मुस्लिम' - महबूबा मुफ़्ती

वहीं बीजेपी जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने कहा, ‘‘शर्मा के हत्यारों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यह एक जघन्य अपराध है, एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या। यह अन्याय की पराकाष्ठा है।’’

Jammu and Kashmir, Mehbooba Mufti- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE महबूबा मुफ़्ती

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि कश्मीरी मुसलमान एक कश्मीरी पंडित की हत्या पर शर्मसार हैं। मुफ्ती ने इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल होने के दावे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले संजय शर्मा (40) को रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलवामा जिले के अचन इलाके में उनके आवास से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। शर्मा को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। 

शर्मा की हत्या पर कश्मीरी मुसलमान शर्मसार - मुफ़्ती 

मुफ्ती ने पुलवामा में शर्मा के आवास का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘सरकार आतंकवाद समाप्त करने का दावा करती है। अगर ऐसा है तो उन्हें  किसने मारा? सरकार क्या कर रही है?’’ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने कहा कि शर्मा की हत्या पर कश्मीरी मुसलमान शर्मसार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम वही लोग हैं जिन्होंने 1947 में घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं और सिखों की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था, जब उपमहाद्वीप सांप्रदायिक दंगों से जूझ रहा था।’’ 

कश्मीरी मुसलमान फंस गए हैं - मुफ़्ती 

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि कश्मीरी मुसलमान आज बेबस हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज, कश्मीरी मुसलमान फंस गए हैं। एक तरफ सरकार की ज्यादतियां हैं और आतंकवाद को खत्म करने के नाम पर हजारों युवाओं को जेलों में डाल दिया गया है। दूसरी तरफ, घरों को सील कर दिया गया है, एनआईए और ईडी की छापेमारी हो रही है।’’ मुफ्ती ने कहा कि शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को उनकी पत्नी को नौकरी देनी चाहिए।’’ 

Latest India News