A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, 2 बाहरी मजदूरों को मारी गोली, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, 2 बाहरी मजदूरों को मारी गोली, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने दो बाहरी मजदूरों पर हमला किया है और उन्हें गोली मार दी है। मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

Jammu and Kashmir- India TV Hindi Image Source : FILE आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल चला रहे ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियानों के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला अनंतनाग के राख-मोमिन एरिया का है। यहां आतंकियों ने 2 बाहरी मजदूरों को गोली मार दी है। दोनों मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इलाके की घेराबंदी की जा रही है और सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

हालही में शोपियां में हुई थी मुठभेड़

हालही में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया था, जिसके बाद आतंकियों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी भी मारा गया था। 

कुलगाम-शोपियां में एक्टिव था मारा गया आतंकी कामरान 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को मारा गया आतंकी कामरान भाई उर्फ हनीस था। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया था, ‘‘मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान जैश के कामरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है, जो कुलगाम और शोपियां इलाके में काफी एक्टिव था। तलाशी अभियान अभी जारी है।’’ 

 

Latest India News