A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद

अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया और एक संक्षिप्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया।

Jammu and Kashmir, Jammu Kashmir Terrorists, Kashmir Terrorists, Kashmir Terrorists Srinagar- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image.

Highlights

  • एक संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस का एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया जबकि एक आतंकवादी घायल हो गया।
  • आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अभियान शुरू किया था।
  • मुठभेड़ के दौरान एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस का एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया जबकि एक आतंकवादी घायल हो गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

‘एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया’
कुमार ने कहा, ‘पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 आतंकवादी कार में घूम रहे हैं। पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया और एक संक्षिप्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया।’ उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा का रहने वाला सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल आमिर हुसैन लोन मुठभेड़ में घायल हो गये। कुमार ने बताया, ‘उन्हें (लोन) अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। हमें इसका दुख है, लेकिन हम उन्हें (आतंकवादियों) जल्दी ही मार गिराएंगे।’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों का यह समूह लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ा हुआ है।

‘हम आतंकवादियों को जल्द ही मार गिराएंगे’
कुमार ने कहा, ‘यह लश्कर का एक समूह था जिसमें बासित शामिल है, जो मेहराम के मारे जाने के बाद कमांडर बन गया है। उसमें रेहान और एक अन्य आतंकवादी शामिल है। यह समूह बडगाम सहित अन्य हत्याओं में शामिल रहा है। हम उसका पता लगा रहे हैं और उन्हें जल्दी ही मार गिराएंगे।’ आतंकी हमलों की बढ़ती संख्या पर आईजी ने कहा कि सुरक्षा बल अभियान में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘इस महीने में अभी तक हमने 11 हार्डकोर आतंकवादियों को मार गिराया और 12-13 को गिरफ्तार भी किया है। हमारा अभियान अभी जारी हैं।’

Latest India News