A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, राजौरी में भी ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, राजौरी में भी ऑपरेशन जारी

बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

Jammu And Kashmir Encounter - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

बारामूला: जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। ये मुठभेड़ बारामूला के करहामा कुंजार एरिया में हुई। पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। ये जानकारी कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से सामने आई है। इसके अलावा राजौरी में भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। यहां भी एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। 

गौरतलब है कि इससे पहले राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी  पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट यानी PAFF ने ली थी। इस मुठभेड़ में एक अफसर समेत 4 अन्य जवान जख्मी थे। दरअसल मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक विस्फोटक दागा था, जिसकी चपेट में आकर 2 जवान शहीद हो गए और एक अफसर सहित चार घायल हो गए। बाद में तीन जवानों ने इलाज के वक्त दम तोड़ दिया।

बाद में आतंकी संगठन PAFF ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले की जिम्मेदारी ली। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी कर जैश और लश्कर से संबंधित JeM और LeT ने दावा किया है कि उन्होंने घात लगाकर में सेना को अपने एंबुश में फंसाया। 

आज जम्मू के राजौरी का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के राजौरी का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि कल राजौरी के कंडी इलाके में हुई मुठभेड़ में 5 जवानों की जान चली गई थी। उपराज्यपाल (जम्मू-कश्मीर), सेना कमांडर उत्तरी कमान और सेना के वरिष्ठ अधिकारी आज सुबह वायु सेना स्टेशन, जम्मू में एक पुष्पांजलि समारोह में बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा खबर ये भी है कि सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कंडी जंगल में सुरक्षा का जायजा लिया है। 

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कार्रवाई हो रही है। जेकेपी और सीआरपीएफ संयुक्त अभियान चला रही है। जिसमें आतंकियों की घेराबंदी की जा रही है। 

क्या है पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट?

पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ( PAFF ) एक उग्रवादी संगठन है, जो जम्मू कश्मीर में इस समय काफी एक्टिव है।  यह आंतकी संगठन जैश-ए-मुजाहिद्दीन का फ्रंट फेस संगठन है, जो मौलाना मसूद अजहर की देखरेख में चलता है। उसने सबसे पहले जिम्मेदारी लेते हुए सेना के वाहन हमले की तस्वीर भी जारी की थी।

ये भी पढ़ें: 

भारत-चीन सीमा पर हालात को लेकर चीनी विदेश मंत्री ने बोला झूठ, एस जयशंकर ने बताई LAC की वास्तविक स्थिति

गुजरात में रेत माफियाओं की खैर नहीं, राज्य के सारे खनन वाहनों को जीपीएस से किया जाएगा टैग

 

 

 

 

Latest India News