नई दिल्ली: संसद से निष्कासित TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI में अवैध जासूसी करने की शिकायत दी गई है। एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने आरोप लगाया है कि महुआ मोईत्रा ने पश्चिम बंगाल पुलिस में अपने संपर्कों का इस्तेमाल करके उनकी जासूसी करवाई है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CBI के डायरेक्टर प्रवीण सूद को लिखी शिकायत ने अनंत देहाद्राई ने कहा है कि पूरव् TMC सांसद महुआ मोईत्रा फोन के जरिए उनकी लोकेशन की जानकारी ले रही थीं।
‘महुआ मोइत्रा पहले भी ऐसा कर चुकी हैं’
पत्र में देहाद्राई ने लिखा है कि महुआ मोईत्रा ने बंगाल पुलिस के सीनियर अफसरों के कनेक्शन का इस्तेमाल करके उनकी कॉल डिटेल निकलवाई ताकि वह ये पता लगा सकें कि वो किससे मिल रहे हैं और बात कर रहे हैं। देहाद्राई ने अपनी शिकायत में लिखा है, ‘महुआ मोइत्रा बंगाल पुलिस के सीनियर अधिकारियों की मदद से मेरी जासूसी करवा रही है। मुझे शक है कि मेरे फोन नंबर के जरिए मेरा लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है। महुआ पहले भी ऐसा कर चुकी हैं।’
‘सुहान मुखर्जी की भी जासूसी करवाती थीं’
देहाद्राई ने महुआ पर साल 2019 से सुहान मुखर्जी नाम के एक शख्स की जासूसी का भी आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘महुआ 2019 में सुहान मुखर्जी नाम के एक शख्स का लोकेशन भी ट्रैक करवाती थीं। पूर्व TMC सांसद ने मुझे खुद इसकी जानकारी दी थी। महुआ तब सुहान के साथ रिलेशनशिप में थी। उन्हें शक था कि सुहान का एक जर्मन महिला के साथ संबंध है। इसलिए महुआ उनकी कॉल डिटेल्स निकलवाती थी। सुहान किससे बात करते हैं, कहां जाते हैं, महुआ को सब पता होता था।’
संसद से निष्कासित की जा चुकी हैं महुआ
बता दें कि संसद में सवाल पूछने के बदले में पैसे लेने के आरोप में महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द की जा चुकी है। BJP सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछे हैं। संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ को दोषी माना गया था, जिसके बाद उनके निष्कासन का प्रस्ताव 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा में पेश हुआ था।
Latest India News