पुणे: इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग चल रही है। इस दौरान इजरायल में कई भारतीय भी फंसे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल में करीब 20 हजार भारतीय हैं। इस मामले में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने मंगलवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक 1,000 से 1,200 भारतीयों को इजरायल से विशेष उड़ानों से भारत वापस लाया गया है।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी सैन्य कार्रवाई की, जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे मुरलीधरन ने संवाददाताओं से कहा कि इजराइल में लगभग 20,000 भारतीय हैं और उन सभी को भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है, जिससे अगर उन्हें वहां से निकालना पड़े तो उनकी लोकेशन के बारे में जानना आसान हो जाए।
सभी भारतीय लौटना चाहें, ये भी जरूरी नहीं: मंत्री
मंत्री ने कहा कि दूतावास में पंजीकरण कराने वाले सभी लोग जरूरी नहीं कि भारत लौटना चाहते हों। मंत्री ने कहा, 'हमारे लिए, पंजीकरण प्रक्रिया फायदेमंद है क्योंकि हम इजरायल में इन भारतीयों की सटीक लोकेशन की पहचान करने में सक्षम होंगे। जीपीआरएस टेक्नालॉजी का उपयोग करके, हमने इजरायल में उन लोकेशनों का पता लगाया है, जहां भारतीय हैं। हम जानते हैं कि तेल अवीव, गाजा और अश्कलोन में कितने भारतीय हैं।'
यह पूछे जाने पर कि गाजा में कितने भारतीय फंसे हुए हैं, मुरलीधरन ने कहा, 'बहुत कम'। उन्होंने कहा, 'अगर हमें उन्हें निकालना है, तो हम ऐसा कर सकते हैं क्योंकि हमें उनके स्थानों के बारे में जानकारी है।' (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें:
यूपी: योगी सरकार ने दिवाली से पहले जनता को दिया बड़ा तोहफा, एक रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा फ्री, जानें क्या ऐलान किया
यूपी: कानपुर में अखिलेश के काफिले में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था सपा कोषाध्यक्ष का बेटा, सुरक्षाकर्मियों ने कर दी पिटाई
Latest India News