A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IRCTC: नवरात्रि में करनी है वैष्णो देवी की यात्रा! भारत गौरव ट्रेन में मिल रहा टूर पैकेज; जानें किराया और सुविधाएं

IRCTC: नवरात्रि में करनी है वैष्णो देवी की यात्रा! भारत गौरव ट्रेन में मिल रहा टूर पैकेज; जानें किराया और सुविधाएं

IRCTC: यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी लेकिन इस ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, अंबाला,सरहिंद और लुधियाना के यात्री भी अपने इन स्टेशनों से ट्रेन में बैठ सकते हैं।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : HTTPS://WWW.IRCTC.CO.IN/NGET/TRAIN-SEARC Representational Image

IRCTC: हर साल नवरात्रि के दौरान भारी तादाद में श्रद्धालुगण वैष्णो देवी की यात्रा करते रहते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है और कन्फर्म सीट मिलना ऊंट के मुंह में जीरा साबित होने लगता है। इसलिए अगर आप नवरात्रि में वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC वैष्णो देवी यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन से एक शानदार टूर पैकेज लांच कर रहा है। 4 रात और 5 दिनों का यह टूर 30 सितंबर 2022 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। यह ट्रेन सफदरगंज से कटरा तक जाएगी। इस भारत गौरव ट्रेन में 600 यात्रियों के लिए एसी 3 टियर के कुल 13 कोच होंगे।

गौरतलब है कि यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी लेकिन इस ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, अंबाला,सरहिंद और लुधियाना के यात्री भी अपने इन स्टेशनों से बैठ सकते हैं।

कितना किराया और क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

इस टूर पैकेज का किराया 11,990/- प्रति व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी के आधार पर तय किया गया है,जिसके अंतर्गत 3 एसी में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात रुकना, कई प्रकार के भोजन (सिर्फ वेज), बस से भ्रमण, ट्रैवल इंश्योरेंस और गाइड की सेवाएं आदि शामिल हैं। यात्रा के दौरान सभी जरूरी स्वास्थ्य एहतियाती उपाय उपलब्ध होंगे और यात्रा के दौरान सुरक्षित और सुखद यात्रा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यही नहीं, कर्मचारियों की भी अच्छी तरह से मेडिकल जांच की जाएगी और हर भोजन सेवा के बाद रसोई को साफ किया जाएगा। इस यात्रा में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के पर्यटकों के लिए COVID-19 अंतिम वैक्सीनेशन अनिवार्य है।

EMI का भी विकल्प उपलब्ध

इस पैकेज को बेहतर बनाने के लिए, IRCTC ने पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है। जिससे EMI भुगतान विकल्प प्रदान किया जा सके और कुल भुगतान को छोटी राशि की EMI में दिया जा सके। पर्यटक 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की EMI में भुगतान करने के लिए इस भुगतान विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।

ये EMI भुगतान विकल्प डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए जा सकते हैं। सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस दौरे पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार LTC सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर देख सकते हैं और  वेब पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के मोबाइल नंबर 9717641764 और 9717648888 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

Latest India News