A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IRCTC: रण उत्सव घूमने का है प्लान! अक्टूबर में शुरू हो रहे उत्सव, IRCTC दे रहा खूबसूरत पैकेज

IRCTC: रण उत्सव घूमने का है प्लान! अक्टूबर में शुरू हो रहे उत्सव, IRCTC दे रहा खूबसूरत पैकेज

IRCTC: इस पैकेज को रण उत्सव नाम दिया गया है। ये पैकैज 4 रात और 5 दिन तक की रहेगी। IRCTC ने ये यात्रा पैकेज सिर्फ ट्रेन के लिए ही रखा है।

IRCTC launches Rann Utsav package- India TV Hindi Image Source : IRCTC IRCTC launches Rann Utsav package

IRCTC: गुजरात के कच्छ में रण उत्सव मनाया जाने वाला एक ऐसा फेस्टिवल जिसमें शामिल होने देश-विदेश से लोग आते हैं। जो इस साल 26 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है और 20 फरवरी 2023 को समाप्त होगा। अगर आप फैमिली, फ्रेंड्स के साथ एंजॉयमेंट के लिए किसी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो रण उत्सव एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। हाल ही में IRCTC ने एक पैकेज लांच किया है, जिसके जरिए आप रण उत्सव घूमने का मौका पा सकते हैं।

पैकेज के डिटेल

इस पैकेज को रण उत्सव नाम दिया गया है। ये पैकैज 4 रात और 5 दिन तक की रहेगी। IRCTC ने ये यात्रा पैकेज सिर्फ ट्रेन के लिए ही रखा है। इस पैकेज में आने-जाने के लिए 3AC & 2AC ट्रेन की टिकट मिलेगी। ठहरने के लिए प्रीमियम एसी टेंट्स की सुविधा मिलेगी। पैकेज में बेहतरीन खानपान की भी सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में IRCTC आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा दे रहा है।

यात्रा में लगेगा इतना किराया

इस यात्रा में अगर आप इस ट्रिप पर अकेले है तो आपको 33,050 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों को 18,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 16,350 रुपए का शुल्क देना होगा। बच्चों के लिए IRCTC ने 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 12,050 रुपये का भुगतान करना होगा। 

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें जानकारी दी है कि अगर आप रण उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करें बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप IRCTC आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Latest India News