नयी दिल्ली: हम अक्सर विमानों से जुड़ी कुछ मजेदार खबरों के बारे में सुनते रहते हैं, लेकिन मुंबई-अबू धाबी की एक फ्लाइट पर जो हुआ वह कमाल ही है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारयों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन की मुंबई-अबू धाबी फ्लाइट के ‘कार्गो कंपार्टमेंट’ में एक ‘लोडर’ (मजदूर) को नींद आ गई और वह मुंबई में सीधे अबू धाबी पहुंच गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी पहुंचने पर उसे सुरक्षित पाया गया।
सामान के पीछे सो गया था लोडर
DGCA के अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात विमान में सामान लादने के बाद इंडिगो एयरलाइन का एक लोडर कार्गो कंपार्टमेंट में सामान के पीछे सो गया। बता दें कि लोडर सामान लादने-उतारने वाला श्रमिक होता है। अधिकारियों ने बताया कि कार्गो का दरवाजा बंद था और मुंबई एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने पर उसकी नींद खुली। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में विमान के उतरने पर जब वहां के अधिकारियों ने लोडर की मेडिकल जांच की तो उसकी शारीरिक हालत स्थिर व सामान्य पाई गई।
संलिप्त कर्मियों को ड्यूटी से हटाया गया
DGCA अधिकारियों ने बताया कि अबू धाबी में अधिकारियों से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद उसे उसी विमान से एक यात्री के तौर पर मुंबई वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त रहे एयरलाइन के कर्मियों को जांच लंबित रहने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। घटना के बारे में पूछे जाने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम घटना से अवगत हैं और इस बारे में संबद्ध अधिकारियों को सूचित कर दिया गया। विषय की जांच की जा रही है।’
Latest India News