खालिस्तान समर्थकों ने कुछ दिन पहले लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में भारत विरोधी तख्तियां लहराईं और नारे लगाए थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है। ब्रिटेन सरकार के पूर्व सलाहकार कॉलिन ब्लूम ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया डाला जिसमें भारतीय लड़का प्रदर्शन के दौरान नीचे गिरे तिरंगे को खालिस्तानियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच में घुसकर उठाकर ले जाता है। तिरंगा उठाने वाले छात्र ने बाद में कहा कि एक पुलिसकर्मी को उस पर पैर रखते देख उसकी अंतरात्मा स्तब्ध रह गई।
"तिरंगे पर पुलिसकर्मी का पैर पड़ते देख..."
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने वाले सत्यम सुराणा का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर लोग सत्यम की इस बहादुरी के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं। इस वीडियो पर सत्यम ने कहा कि वह केवल तिरंगे का अपमान होने से बचा रहा था क्योंकि एक पुलिसकर्मी का पैर उस पर पड़ते देख उसकी अंतरात्मा स्तब्ध हो गई। बता दें कि भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन हो रहा था। सत्यम सुराणा का कहना है कि पुलिसकर्मी ने जानबूझकर झंडे पर पैर रख दिया, इसलिए उसने जाकर उसे उठाने का फैसला किया।
झंडा उठाने वाले सत्यम सुराणा ने क्या कहा?
कुछ मीडिया चैनल से बातचीत में सत्यम सुराणा ने कहा, "जब मैंने देखा कि भारतीय झंडे का अपमान हो रहा है तो मैं उस महिला पुलिसकर्मी के पीछे गया जिसने जानबूझकर झंडे पर पैर रख दिया था। मैंने झंडा उठाया और वहां से चला गया। यह देखकर मेरी अंतरात्मा स्तब्ध रह गई कि ऐसा कैसे हो सकता है। मुझसे ये देखा नहीं गया और मैंने वहां जाकर झंडे का अपमान होने से बचा लिया।" सत्यम ने कहा कि उन्होंने कभी भी झंडे का इस तरह से अपमान होते नहीं देखा, इसलिए उनकी अंतरात्मा ने उन्हें इसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
तिरंगा उठाने पर प्रदर्शनकारी हुए नाराज
सुराणा ने कहा कि प्रदर्शनकारी "भारत विरोधी" और "सुनक विरोधी" नारे लगा रहे थे और प्रदर्शनकारियों में से एक ने भारतीय झंडे को जमीन पर फेंक दिया। सत्यम ने विदेशों में कुछ भारतीयों की प्रवृत्ति की भी आलोचना की है, जो 'केवल कूल दिखने के लिए' भारत विरोधी हैं।" सुराणा ने आगे कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी उनके झंडा उठाने के कृत्य से नाराज हो गए थे लेकिन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें-
भारत-कनाडा विवाद को लेकर ब्रिटेन के पीएम और जस्टिन ट्रूडो में हुई फोन पर बात, ऋषि सुनक ने दी ये सलाह
इजरायल की जवाबी कार्रवाई से बेहाल हुआ गाजा, पूरे इलाके में लगा लाशों का अंबार
Latest India News