A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Indian Railways News: ट्रेन के गार्ड अब ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, रेल मंत्रालय ने लिया फैसला

Indian Railways News: ट्रेन के गार्ड अब ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, रेल मंत्रालय ने लिया फैसला

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से "गार्ड" के पद को "ट्रेन मैनेजर" के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है। ये जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है। यानी अब ट्रेन के गार्ड ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे।

Indian Railways News: ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, रेलवे ने लिया फैसला- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Indian Railways News: ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, रेलवे ने लिया फैसला

Highlights

  • रेलवे ट्रेन के गार्ड अब ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे
  • रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश
  • ब्रिटिश काल से ट्रेन गार्ड पदनाम चला आ रहा था

Indian Railways News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से "गार्ड" के पद को "ट्रेन मैनेजर" के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है। ये जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है। यानी अब ट्रेन के गार्ड ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे। हालांकि, पदनामों में संशोधन से उनके वेतन स्तर, भर्ती की पद्धति, मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों, वरिष्ठता और पदोन्नति के रास्ते में कोई बदलाव नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन के जीएम को लेटर जारी कर दिया है। 

भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेन गार्ड के पदनाम में परिवर्तन कर दिया है। अब से ट्रेन गार्ड को ट्रेन मैनेजर के नाम से संबोधित किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया था जो शुक्रवार को साझा किया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब रेलवे गार्ड (Guard) को ट्रेन मैनेजर (Train Manager) के नाम से जाना जाएगा। रेलवे मंत्रालय ने गार्ड से पदस्‍थ कर्मचारियों को ट्रेन मैनेजर का पद तय करते हुए उनके पे स्‍केल को भी जारी किया है।

रेल मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक, बदले गए पद के साथ किसी भी तरह से उनके पे-स्‍केल, भर्ती प्रक्र‍िया, वर्तमान में जिम्‍मेदारियों और प्रमोशन के स्‍तर पर कोई बदलाव नहीं होगा। रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड की अनुशंसाओं पर मुहर लगा दी है। बता दें कि रेलवे ने यह आदेश बीते 13 जनवरी को जारी किया था।

माल गार्ड को मालगाड़ी मैनेजर कहा जाएगा

संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, सहायक गार्ड को अब सहायक यात्री ट्रेन मैनेजर और माल गार्ड को मालगाड़ी मैनेजर कहा जाएगा। वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक को वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक के रूप में फिर से नामित किया गया है, वरिष्ठ यात्री गार्ड अब वरिष्ठ यात्री ट्रेन प्रबंधक हैं। रेलवे बोर्ड ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआईआर) की मांग पर ट्रेन गार्ड का नाम ट्रेन मैनेजर करने का निर्णय लिया है। बता दें कि, ब्रिटिश काल से ट्रेन गार्ड पदनाम चला आ रहा था। 

ट्रेनों की कैटेगरी के मुताबिक अब ये होगा गार्ड पद का नया नाम

  • असिस्टेंट गार्ड अब असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 1900, PB-1, L-2 है।
  • गुड्स गार्ड अब गुड्स ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 2800, PB-2, L-5 है।
  • सीनियर गुड्स गार्ड अब सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 4200, PB-2, L-6 है।
  • सीनियर पैसेंजर गार्ड अब सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 4200, PB-2, L-6 है।
  • मेल/एक्सप्रेस गार्ड अब मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, इनका ग्रेड पे और लेवल भी Rs 4200, PB-2, L-6 है।

Latest India News