A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे ने गणेश भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, चलाई गईं 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने गणेश भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, चलाई गईं 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है और 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने के निर्देश दिए हैं। इससे गणेश भक्तों को काफी राहत मिलेगी।

Indian Railways- India TV Hindi Image Source : FILE भारतीय रेलवे ने गणेश भक्तों को दिया बड़ा तोहफा

मुंबई: गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने गणेश भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। मध्य रेलवे CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, 'हर साल की तरह मध्य रेलवे ने इस साल भी गणेश भक्तों की सेवा के लिए करीब 202 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। गणेशोत्सव 7 सितंबर को होने वाला है, इसको ध्यान में रखते हुए यह स्पेशल ट्रेनें 1 सितंबर से चालू होंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो जाएगी।'

क्या है गणेशोत्सव का महत्व?

हिंदू धर्म में भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणपति की पूजा की जाती है। ऐसे में जब भी गणेशोत्सव आता है तो यह भक्तों के लिए काफी अहम होता है। गणेशोत्सव के दस दिन बप्पा को समर्पित होते हैं। बप्पा को बुद्धि, सौभाग्य और समृद्धि का देवता माना जाता है। उनकी पूजा करने से सभी का कल्याण होता है।

बता दें कि हर साल लाखों की संख्या में लोग गणेशोत्सव मनाने के लिए मुंबई पहुंचते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे की इस पहले से गणेश भक्तों को यात्रा करने में काफी आसानी रहेगी। भारतीय रेलवे की इस पहल से गणपति भक्तों में खुशी और उत्साह नजर आ रहा है।  

 

Latest India News