Indian Railway: अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की 'खस्ताहाल' स्थिति का जिक्र करते हुए IRCTC ने इस कारपोरेट ट्रेन के संचालन के लिए वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित करने के लिए रेलवे को पत्र लिखा है। जुलाई से IRCTC की ओर से रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में डिब्बों में पानी के रिसाव समेत एलसीडी स्क्रीन और शौचलयों की खराब स्थिति जैसे मुद्दे उठाए गए थे। साथ ही इन समस्याओं को दूर करने का अनुरोध भी किया गया था।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में कहा, ''कृपया कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित किए जाएं, कम से कम 16 डिब्बे हों।'' इन पत्रों में कहा गया, ''यह (वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे उपलब्ध कराना) विशेष रूप से मानसून के दौरान ना केवल डिब्बों की कमियों से जुड़ी यात्री शिकायतों से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि यांत्रिकी विभाग की अन्य दिक्कतों को भी हल करेगा।''
यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही हैं
पत्रों में यह भी कहा गया है कि तेजस ट्रेन का रखरखाव हल्के तरीके से किया जा रहा है, जिससे इस ट्रेन सेवा को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। अन्य पत्र में कहा गया, ''डिब्बों के रखरखाव के अभाव में इनकी स्थिति खराब हो गई है और इससे ‘ब्रांड’ तेजस की छवि प्रभावित हो रही है। साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही हैं।''
OEM की सहायता नहीं मिल रही है
इस महीने की शुरुआत में लिखे गए पत्र में IRCTC ने वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) की समाप्ति के बाद मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) द्वारा उपकरणों के रखरखाव के लिए कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराने का मुद्दा भी उठाया था। इसमें कहा गया, ''यहां तक कि आवंटित डिब्बे भी कथित तौर पर आरसीएफ (रेलवे कोच फैक्ट्री) द्वारा तेजस ट्रेन के लिए डिब्बे निर्माण की एक पायलट परियोजना है, जो बहुत सफल नहीं रही। फिलहाल चल रहे तेजस ट्रेन के डिब्बों का निर्माण एमसीएफ (मॉडर्न कोच फैक्ट्री) में किया गया है। इसके लिए ओईएम सहायता उपलब्ध नहीं है।''
IRCTC ने कहा है कि जल्द शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन के अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने से तेजस एक्सप्रेस को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिससे तेजस के राजस्व में कमी की आशंका है। रेलवे अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को अहमदाबाद और मुंबई के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने वाले हैं।
Latest India News