होली में जाना है घर तो ना लें टेंशन, रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग और पूरा शेड्यूल
उत्तर रेलवे होली के लिए घर आने-जाने वाले लोगों की परेशानी और ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। जानिए इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट और पूरा शेड्यूल-
Holi Special Trains: इस साल होली मार्च महीने की 8 तारीख को है और होली में ट्रेन से घर आने-जाने वाले लोगों की काफी भीड़ होती है। होली से काफी दिनों पहले से ही ट्रेनों में टिकट मिलने में काफी कठिनाई होती है। यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रेलवे होली स्पेशल ट्रेनें चला रही है। उत्तर रेलवे कई होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अगर आपको भी ट्रेन से आना-जाना है तो टिकट अभी ही ले लें। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन होली स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग सेवा जल्द शुरू हो जाएगी। बता दें कि एक महीने पहले ही खासकर दिल्ली से बिहार-यूपी आने वाली ट्रेनों में टिकटें फुल हो चुकी हैं, जिसके बाद रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान किया है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि 13 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है जिसमें से 11 ट्रेनें पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार से चलेंगी. इसके अलावा, दो अन्य ट्रेनें बठिंडा और चंडीगढ़ से चलेंगी.
होली स्पेशल ट्रेनों की देखें लिस्ट
गाड़ी नंबर- 04053/04054, आनंद विहार से उधमपुर तक चलेगी। ये ट्रेन 6 मार्च से 10 मार्च तक चलेगी और 5 फेरे लगाएगी।
गाड़ी नंबर- 04672/04671, नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी। ये ट्रेन 5 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी और 4 फेरे लगाएगी।
गाड़ी नंबर- 04052/04051, आनंद विहार से वाराणसी तक चलेगी। ये ट्रेन 3 मार्च से 13 मार्च तक 8 फेरे लगाएगी।
गाड़ी नंबर- 04048/04047, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलेगी. ये ट्रेन 6 मार्च से 9 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी.
गाड़ी नंबर 04412/04411, आनंद विहार से सरसा तक चलेगी. ये ट्रेन 2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे लगाएगी.
गाड़ी नंबर- 04060/04059, आनंद विहार से जयनगर तक चलेगी. ये ट्रेन 3 मार्च से 11 मार्च तक 6 फेरे लगाएगी.
गाड़ी नंबर- 04062/ 04061, पुरानी दिल्ली से बरौनी तक चलेगी. ये ट्रेन 3 मार्च से 11 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी.
गाड़ी नंबर- 04064/04063, आनंद विहार से जोगबनी तक चलेगी ये ट्रेन. 4 मार्च से 14 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी.
गाड़ी नंबर- 04070/04069, आनंद विहार से सीतामढ़ी तक चलेगी. ये ट्रेन 4 मार्च 14 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी.
गाड़ी नंबर- 04068/04067, नई दिल्ली से दरभंगा तक चलेगी. ये ट्रेन 2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे लेगी.
गाड़ी नंबर- 04066/04065, पुरानी दिल्ली से पटना तक चलेगी. ये 4 मार्च से 12 मार्च तक 6 फेरे लगाएगी.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान: अजमेर में टैंकर और ट्रेलर की ऐसी टक्कर एक दर्जन घरों तक फैली आग; 4 की मौत
अब फटाफट हो जाएगा पासपोर्ट वेरिफिकेशन, 15 दिनों तक नहीं करना होगा इंतजार, जानें लेटेस्ट अपडेट