A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Indian Migrant Workers: कोविड के दौरान ECR देशों से 4 लाख 30 हजार भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए

Indian Migrant Workers: कोविड के दौरान ECR देशों से 4 लाख 30 हजार भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए

Indian Migrant Workers: सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा को सूचित किया कि कोविड महामारी के दौरान जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ‘ECR’ देशों से कुल 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए।

Indian Migrant Workers- India TV Hindi Image Source : ANI Indian Migrant Workers

Highlights

  • ECR देशों से कुल 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए
  • भारतीय कामगारों पर रोजगार नुकसान के प्रभाव को कम किया जाए

Indian Migrant Workers: राज्यसभा की कार्यवाही में सरकार ने यह बताया कि कोविड महामारी के दौरान जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ‘ECR’ देशों से कुल 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए। भारत वापस आए कामगारों में आधे से अधिक संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से लौटे। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। इमीग्रेशन एक्ट, 1983 के अनुसार, ECR (आवश्यक प्रवासन जांच) श्रेणी वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को 18 देशों में जाने के लिए प्रवासन कार्यालय से मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता है। इन देशों में ज्यादातर खाड़ी क्षेत्र में हैं। 

अरब देशों से लौटे 4,23,559 भारतीय

मुरलीधरन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ECR देशों से लौटने वाले भारतीय प्रवासी श्रमिकों की संख्या 4,23,559 है। उन्होंने बताया कि इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 1,52,126 भारतीय वापस आए जबकि सऊदी अरब से 1,18,064, कुवैत से 51,206, ओमान से 46,003 और कतर से 32,361 भारतीय लौटे। उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता थी कि भारतीय कामगारों पर रोजगार नुकसान के प्रभाव को कम किया जाए। 

अपने नागरिकों को सही सलामत वापस ले आया मंत्रालय

इस दिशा में, मंत्रालय और खाड़ी देशों में मौजूद हमारे सभी मिशन के लगातार खाड़ी देशों की सरकारों के संपर्क में रहे ताकि श्रमिक वहां रह सकें, उनकी सलामती सुनिश्चित की जा सके और उनको देय वित्तीय भुगतान सुगम बनाया जाए।’’ उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान नागर विमानन मंत्रालय के सहयोग से वंदे भारत मिशनों (वीबीएम) द्वारा विदेश में फंसे नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी को सुविधाजनक बनाया।

Latest India News