A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत

भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर में शुक्रवार रात भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights

  • भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश
  • जैसलमेर में शुक्रवार की रात को हुई दुर्घटनाग्रस्त
  • पायलट की तलाश की जा रही है

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर से एक बुरी खबर आई है। यहां भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार की शाम को क्रैश हो गया। हादसा जैसलमेर के पास हुआ। हादसे में पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने इसकी जानकारी दी।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, "दुख के साथ, भारतीय वायुसेना आज शाम उड़ान दुर्घटना में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के दुखद निधन बारे में सूचित करती है और बहादुर के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।"

वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर में शुक्रवार शाम भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने बताया कि सैम थाना क्षेत्र के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Latest India News