India TV Poll: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग फिर से चर्चाओं में आ गई है। ये मांग आजकल नहीं बल्कि बहुत पुराने समय से चली आ रही है। लेकिन अब तक केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच इस बात को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद यह मांग लगातार उठ रही है। इस मुद्दे को लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल किया जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।
हमने अपने पोल में जनता से ये पूंछा था कि 'क्या दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग से 2024 के चुनाव में 'आप' को फायदा मिलेगा?' इसके लिए हमने जनता के सामने तीन विकल्प रखे थे, जिसमें 'हां', 'नहीं' और 'कह नहीं सकते' शामिल थे। हमारे इस पोल में जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें कुल 8,834 लोगों ने अपनी राय रखी। अधिकतर लोगो ने 'हां' विकल्प को चुना। कुछ लोगों ने 'नहीं' और 'कह नहीं सकते' वाला विकल्प भी चुना।
Image Source : India Tvइंडिया टीवी पोल
क्या रहे पोल के नतीजे
पोल के एग्जेक्ट आंकड़ों की बात करें तो इस पोल में कुल 8,834 लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। इसमें 27 प्रतिशत लोगों ने 'हां' वाले विकल्प को चुना। जबकि, 70 प्रतिशत लोगों ने 'नहीं' वाले ऑप्शन को चुना। वहीं, 3 प्रतिशत लोगों ने 'कह नहीं सकते' वाले विकल्प को भी चुना।
https://www.youtube.com/watch?v=cXo70jImL-o
Latest India News