A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid-19: फिर दर्ज हुए 3000 से ज्यादा नए केस, गोवा-गुजरात में संक्रमितों की मौत

Covid-19: फिर दर्ज हुए 3000 से ज्यादा नए केस, गोवा-गुजरात में संक्रमितों की मौत

संक्रमण से गोवा और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 867 हो गई है।

भारत में कोरोना के मामले- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO भारत में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसारने लगा है। देश में आज शुक्रवार को फिर से 3 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,095 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 15 हजार 786 (4,47,15,786) हो गई है। वहीं, इससे पहले गुरुवार को कोविड-19 के 3,016 मामले सामने आए थे। ऐसे में एक दिन में कोरोना के 79 केस बढ़ गए हैं। 

एक्टिव मरीजों की संख्या?

नए संक्रमितों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से गोवा और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 867 (5,30,867) हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में तीन नाम और जोड़े हैं। 

VIDEO: नितिन गडकरी का बड़ा बयान-राजनीति से संन्यास लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है, जानें और क्या कहा

संक्रमण की दैनिक दर?

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.91 प्रतिशत है। देश में अभी 15,208 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,69,711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। 

पोप फ्रांसिस के जल्द ठीक होने की PM मोदी ने की कामना, अस्पताल में हैं एडमिट

Latest India News