A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अभी तो ट्रेलर है! जुलाई में होगी सामान्य से अधिक बारिश, जानें IMD ने क्या कहा

अभी तो ट्रेलर है! जुलाई में होगी सामान्य से अधिक बारिश, जानें IMD ने क्या कहा

मौसम विभाग ने जुलाई महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की चेतावनी दी है। बता दें कि मानसून के दस्तक देने के साथ ही दिल्ली में हर तरफ जलभराव की समस्या देखी गई। ऐसे में मौसम विभाग की ये चेतावनी परेशान करने वाली साबित हो सकती है।

जुलाई में होगी सामान्य से अधिक बारिश।- India TV Hindi Image Source : FILE जुलाई में होगी सामान्य से अधिक बारिश।

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूरे देश में जुलाई की औसत बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है जो लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 28.04 सेमी से 106 प्रतिशत अधिक रह सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और उत्तर-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।’’ 

इन इलाकों में होगी सामान्य से अधिक बारिश

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी तट को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा, ‘‘मध्य भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और पश्चिमी तट पर सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है।’’ आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों और मध्य भारत के आस-पास के इलाकों और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है। महापात्र ने कहा, ‘‘हम जुलाई में मानसून के दौरान अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।’’ 

1901 के बाद से सबसे गर्म महीना रहा जून

आईएमडी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में जून का महीना 1901 के बाद से अब तक का सबसे गर्म महीना रहा, जिसमें औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र में मासिक औसत अधिकतम तापमान 38.02 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.96 डिग्री सेल्सियस अधिक है। औसत न्यूनतम तापमान 25.44 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.35 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आईएमडी प्रमुख ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में जून में औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.65 डिग्री सेल्सियस अधिक और 1901 के बाद सबसे अधिक है। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

ओम बिरला पर राहुल गांधी ने फिर से किया हमला, बोले- 'PM मोदी से झुक कर हाथ मिलाया और मुझसे...'

CM योगी ने बाढ़ प्रबंधन को लेकर की बैठक, प्रभावित इलाकों को लेकर दिए सख्त निर्देश; जानें क्या कहा

Latest India News