A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 1573 नए केस, दो हफ्ते के अंदर इन जिलों में तेजी से बढ़ गए मरीज

भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 1573 नए केस, दो हफ्ते के अंदर इन जिलों में तेजी से बढ़ गए मरीज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है। 32 ऐसे जिले हैं, जहां मौजूदा समय 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।

covid test- India TV Hindi Image Source : PTI कोविड टेस्ट

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। एक दिन में संक्रमण के 1,573 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,07,525 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है।

220.65 करोड़ डोज दिए गए
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 10,981 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,65,703 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

32 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा
बता दें कि 32 ऐसे जिले हैं, जहां मौजूदा समय 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। आठ से 14 मार्च के बीच ऐसे नौ जिले थे जबकि 15 जिलों में पांच से दस प्रतिशत तक पॉजिटिविटी रेट थी। 12 से 18 मार्च के बीच दस प्रतिशत या इससे ज्यादा वाले पॉजिटिविटी रेट वाले शहरों की संख्या 14 हो गई। इस दौरान 34 ऐसे जिले थे, जहां पांच से दस प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी रेट थी। 19 से 25 मार्च के बीच ऐसे शहरों की संख्या में तेजी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बीच, 32 ऐसे जिले हो गए जहां दस प्रतिशत या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट है, जबकि 63 जिलों में पांच से दस प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी रेट है।

दिल्ली के 4 जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में दिल्ली के 4 जिले शामिल हैं। साउथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 13.8% है। ईस्ट दिल्ली में 13.1%, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 12.3%, सेंट्रल दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10.4% है। दिल्ली के अलावा सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिले महाराष्ट्र, केरल और गुजरात में हैं। आंकड़े बताते हैं कि केरल के वायनाड में कोविड की पॉजिटिविटी रेट 14.8% है, जबकि कोट्टयम में 10.5% है। इसी तरह महाराष्ट्र के सांगली में 14.6% और पुणे में 11.1% पॉजिटिविटी रेट है। गुजरात के अहमदाबाद जिले में 10.7% पॉजिटिविटी रेट है।

यह भी पढ़ें-

25 जनवरी 2022 को कोरोना मामले 4 करोड़ के पार
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Latest India News