A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत और चीन के बीच बीजिंग में 'पॉजिटिव' माहौल में हुई डिप्लोमेटिक टॉक, किन मुद्दों पर बनी बात?

भारत और चीन के बीच बीजिंग में 'पॉजिटिव' माहौल में हुई डिप्लोमेटिक टॉक, किन मुद्दों पर बनी बात?

भारत और चीन के बीच बीजिंग में कूटनीतिक वार्ता के दौरान कई मुद्दों को लेकर व्यापक तौर पर चर्चा हुई। दोनों देशों ने आगामी विशेष प्रतिनिधि बैठक के लिए पर्याप्त तैयारी करने पर सहमति जताई है।

india china- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO भारत, चीन

भारत, चीन के बीच बीजिंग में 'सकारात्मक और रचनात्मक' माहौल में कूटनीतिक वार्ता हुई। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि चीन की राजधानी बीजिंग में आज भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र (WMCC) की 33वीं बैठक आयोजित की गई। इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने किया और चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा एवं महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक हांग लियांग ने किया।

इस दौरान भारत और चीन ने अगली विशेष प्रतिनिधि बैठक के लिए पर्याप्त तैयारी करने पर सहमति जताई। साथ ही एलएसी पर स्थिति की व्यापक समीक्षा भी की।

नई राजनायिक वार्ता में क्या कुछ रहा खास?

  • भारत और चीन ने बीजिंग में एक नई राजनयिक वार्ता की, जिसमें दोनों देशों ने पिछली विशेष प्रतिनिधि वार्ता के दौरान लिए गए निर्णयों को प्रभावी बनाने के लिए कई उपायों और प्रस्तावों पर विचार किया।
  • विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस वार्ता के दौरान सीमा पार सहयोग और आदान-प्रदान को शीघ्र बहाल करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
  • दोनों देशों ने इस दिशा में कदम उठाने पर सहमति जताई है, ताकि दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध और सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।

बता दें कि दोनों देशों के बीच हुई दोनों देशों के रिश्तों में सुधार लाने और सीमा विवाद के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर माना जा रहा है।  

यह भी पढ़ें-

Latest India News