Jain Acharya Lokesh Muni: जैन आचार्य लोकेश मुनि ने संयुक्त राष्ट्रसंघ से अपील की है कि मासूम बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए। यह अपील उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान की। आचार्य लोकेश मुनि ने निरपराध मासूम बच्चों व महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार का मुद्दा उठाया और कहा कि इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
वसुधैव कुटुम्बकम् अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन
आचार्य लोकेश मुनि यूएन परमानेन्ट मिशन और सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा आयोजित वसुधैव कुटुम्बकम् अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग ले रहे थे। उन्होंने इस सम्मेलन में भाग ले रहे वैश्विक प्रतिनिधियों से कहा कि हम सबको मिलकर निर्दोष लोगों की रक्षा और शांति के लिए अपील करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हो रहा है जब भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, वन वर्ल्ड,वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा नारा है।
हिंसा और आतंक जायज़ नहीं
संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए आचार्य लोकेश मुनि ने कहा 'हिंसा और आतंक जायज़ नहीं है,अपराधी को सजा मिलनी चाहिए किन्तु निरपराध मासूम बच्चों व महिलाओं के साथ, जिनका कोई गुनाह नहीं है, बर्बरतापूर्ण कृत्य पर रोक लगनी चाहिए। हम सबको मिलकर निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए शांति की अपील करनी चाहिए।'
Latest India News